Author: Anurag Dubey
भोगनीपुर,कानपुर देहात। संत निरंकारी मिशन भोगनीपुर पुखरायां शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानवता के लिए योग दिवस मनाया गया। संत निरंकारी मिशन कानपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुशील पुरी ने बताया कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से संपूर्ण भारत में निरंकारी जगत के अनुयाई ने आज योग दिवस मनाया। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के अनुयाई कानपुर जोन के सभी शाखाओं में पहुंच कर योग प्रशिक्षक की देखरेख में 1 घंटे तक योगा किया। जैसा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी कहती है कि आध्यात्मिक के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी होना चाहिए । योगा दिवस के अवसर पर बहन उर्मिला ,रमा, बिटटन, संतोष गुप्ता ,रामबाबू, प्रेम नारायण, हृदय कुमार आदि लगभग दर्जनों निरंकारी मिशन के अनुयाई उपस्थित थे।