सुल्तानपुर,संवाददाता। लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंपा है। विधुत सम्बंधित समस्याओं को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष देखने को मिल रहा है।
वही व्यापारी वर्ग की समस्याओं बिंदुवार गिनवाते हुए उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजी ने कहा कि विधुत विभाग मनमाने तरीके से विधुत कटौती से व्यापारी वर्ग को अधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष मो खलीक खान की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे सैकड़ो व्यावपरियो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो रोस्टर बनाकर विधुत सप्लाई बहाल की जाए।जिससे डबल विधुत कटौती से बचा जा सके। वही मौजूदा समय मे लगे विधुत स्मार्ट मीटर को बदल कर पुराने सामान्य मीटर को लगाने की बात पर भी जोर दिया।कोरोना कॉल की वजह उधोग धंधो गिरावट आई है उसके मद्देनजर ओटीएस स्किम लागू की जाए जिससे नलकूप व वाणिज्य कनेक्शन धारकों को आसानी हो सके।वही व्यापारी हित की बात करते हुए सरकार से मांग की है कि नए उधोग लगाने पर 10 सालों तक विधुतबिल में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 7.50 प्रतिशत छूट दिए जाने के आदेश किये गए थे उसे लागू करने के साथ साथ वाणिज्य कनेक्शन में मिनिमम चार्ज समाप्त किये जाने की मांग की गई है।