कानपुर पुलिस लाइन में कानपुर पुलिस आयुक्त ने मनाया आठवां योग दिवस, लोगो से कही ये बात

Author: Rishabh Tiwari

कानपुर। योग केवल व्यायाम नहीं मानसिक शारीरिक वैचारिक स्वास्थ्यवर्धक व्यायाम है जो केवल अवश्यक नहीं किंतु जीवन का हिस्सा होना चाहिए केवल योग ही मनुष्य को सकारात्मक सोच की धरोहर देता है।


हर शारीरिक बीमारियों का उचित इलाज भी है कानपुर नगर के अंदर योगा फॉर ह्यूमैनिटी की थीम पर मनाएं जा रहे आठवें योगा इंटरनेशनल डे पर पुलिस लाइन के अंदर मैदान पर कानपुर नगर कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना द्वारा योग किया गया और उनके साथ समस्त पुलिस अधिकारियों ने भी इस योगा इंटरनेशनल डे पर योगा किया।

 

कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर द्वारा समस्त पुलिस प्रशासन से और तमाम कानपुर की जनता से पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने अपील भी करी के वह शारीरिक व मानसिक तरह से स्वस्थ रहना है तो रोज 30 मिनट तक योगा करने कानपुर नगर कमिश्नर विजय सिंह मीना ने इंटरनेशनल योगा डे पर कानपुर की समस्त जनता को बधाई दी और रोज योगा करने की अपील करते हुए स्वस्थ रहने के लिए समस्त जनता को जागरूक किया योगा करें और स्वस्थ रहें।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …