हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा…

 

सुल्तानपुर:- सरकार के लाख दावो के बावजूद भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जहां हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। बताते चलें कि कलक्ट्रेट परिसर में एसडीएम सदर का कार्यालय है। इसी कार्यालय में रामअचल स्टेनो के पद पर तैनात है। इन्होंने अपने भाई लवकुश को भी अवैध रूप से अपने कार्यालय में बैठा रखा है। यहां जो भी फरियादी आता है उससे स्टेनो रामअचल और लवकुश मिलकर पैसों की वसूली करते हैं। इन्ही के रिश्वत लेते एक वीडियो यहां सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है। हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर रामअचल खुद तो पैसे ले ही रहा है साथ ही फरियादी से अपने भाई को भी पैसे देने की बात कर रहा है। वहीं आज जब कार्यालय में अवैध रूप से बैठे इनके भाई लवकुश का वीडियो बनाया जाने लगा तो वो काम छोड़ कर ही भागने लगा। आप भी एसडीएम सदर के स्टेनो राम अचल का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल। वहीं कलेक्ट्रेट के अंदर एसडीएम सदर के स्टेनो रामअचल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मचा हुआ है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए। अपरजिलाधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये मामला सही पाया जाता है तो आरोपी स्टेनो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट:- राज कुमार शर्मा

Check Also

छत के पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kanpur, ब्यूरो। कानपुर जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पंखे में लटक …