ठाणे में चोरी के मामले में गिरफ्तार शख्स पर साथी की हत्या का मामला दर्ज

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार एक शख्स के खिलाफ अपने ही साथी की हत्या करने के आरोप में भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी जयेश खाडके को ठाणे जिले के साहापुर तालुका में आभूषणों की दुकान में चोरी करने के आरोप में 15 जून को गिरफ्तार किया गया था। यह घटना एक जून को हुई थी।

किन्हवली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने और उसके साथी विशाल खाडके ने चोरी को अंजाम दिया था, लेकिन विशाल ने उससे चोरी का सामन वापस करने को कहा, क्योंकि इससे समाज में उनकी बदनामी होगी।

अधिकारी के मुताबिक, जयेश ने चोरी का सामान वापस लौटाने से इनकार किया और भारी पत्थर मारकर अपने साथी विशाल की कथित तौर पर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस मामले को आत्महत्या की तरह दिखाने की कोशिश की।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

 

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …