द ब्लाट न्यूज़ । दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में भारत के ही एस एस प्रणय ने हरा दिया जबकि किदाम्बी श्रीकांत भी पहली बाधा पार नहीं कर सके।
सेन को पुरूष एकल मैच में प्रणय ने 21.10, 21.9 से मात दी। वहीं दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को फ्रांस के 41वीं रैंकिंग वाले ब्राइस लीवरडेज ने 23.21, 21.10 से हराया। इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ छह मुकाबलों में श्रीकांत की यह पहली हार है।
इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन आल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
प्रणय की सेन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत थी।
युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जापान के केलिचिरो मत्सुइ और योशिनोरी ताकेउची को 27.25, 18.25, 21.19 से हराया।
महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम को चीन के झांग शू शियान और झेंग यू ने 28 मिनट में 21.9, 21.10 से मात दी।
वही हरिता हरिनारायण और आशना नॉय को दक्षिण कोरिया के जियोंग ना युन और हिम ये जियोंग ने सीधे सेटों में हराया।
सेन और प्रणय के मैच में प्रणय की आक्रामकता का सेन के पास कोई जवाब नहीं था। एक बार 3.6 से पिछड़ने के बाद प्रणय ने शानदार वापसी करके सेन को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने यही लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
The Blat Hindi News & Information Website