द ब्लाट न्यूज़ । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र की आजादीसत योजना में देशभर से 750 लड़कियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान(इसरो) के साथ काम करने का मौका मिला। जिसमें राजधानी के एक सरकारी स्कूल और एक निजी स्कूल को चुना गया था। पिछले 4 महीने से इन छात्राओं की वर्चुअल ट्रेनिंग चल रही थी। इन सभी बच्चों ने मिलकर एक सेटेलाइट तैयार किया है। जिसे 15 अगस्त को श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे। शालीमार बाग स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्का कपूर ने बताया कि हमारे स्कूल से 8वीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक की 10 छात्राओं ने इस मिशन में भाग लिया है। ये मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, अटल इनोवेशन मिशन, स्पेस किड्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया। फरवरी में हमसे मंत्रालय ने इस संदर्भ में संपर्क किया था। छात्राओं को इस मिशन में एक सेटेलाइट असेम्बल करने को कहा गया था। सभी छात्राओं ने मिलकर ये सेटेलाइट अब तैयार कर लिया है।
The Blat Hindi News & Information Website