सरोजिनी नगर मार्केट में बिना मास्क नहीं कर पाएंगे खरीदारी

द ब्लाट न्यूज़ । सरोजिनी नगर मार्केट में बिना मास्क के खरीदारी नहीं कर पाएंगे। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि बिना मास्क के किसी ग्राहक को सामान नहीं दिया जाएगा। सभी व्यापारियों के बीच सहमति बनी है कि मास्क पहनने के बाद ही ग्राहकों को दुकान के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन से सिविल डिफेंस की निगरानी बढ़ाने की अपील की गई है। अगर कोई बिना मास्क बाजार में घूमता हुआ मिलता है तो उसका चालान काटा जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि सभी व्यापारी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। शुक्रवार को प्रशासन की तरफ से भी बाजार में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया।

 

 

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …