अग्निपथ योजना के विरोध में आईटीओ चौक पर प्रदर्शन के चलते जाम लगा

द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी के प्रमुख चौक आईटीओ पर शुक्रवार सुबह छात्र संगठन के प्रदर्शन के चलते यातायात बाधित रहा। यहां छात्र संगठन आइसा ने केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के खिलाफ सुबह 11 बजे प्रदर्शन किया।

इससे पहले सुबह 10 बजे छात्र संगठन के कार्यकर्ता चौक के आसपास एकत्रित होने लगे थे। 12 बजे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर कर वहां से हटाया। एक बजे तक आईटीओ और उसके आसपास सड़कों पर इसका असर दिख। यहां बहादुरशाह जफर मार्ग, विकास मार्ग, तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुबह 11 बजे ट्रैफिक जाम लगा। लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाते वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। यहां पूर्वी दिल्ली से कनॉट प्लेस जाते हुए और बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से तिलक मार्ग व सुप्रीम कोर्ट जाते हुए वेटिंग टाइम 15 मिनट तक बढ़ गया। इसके अलावा आसपास के मार्गों पर जाम लगा।

कई रास्तों पर असर

आईटीओ पर वाहनों की कतारें लगने से इसका असर आसपास के मंडी हाउस, बाहरी रिंग रोड पर राजघाट, इंडिया गेट समेत आसपास के प्रमुख मार्गों पर पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को विकास मार्ग से सीधे आईटीओ जाने वाले वाहनों को बायीं तरफ सराय काले खां की ओर डायवर्ट किया। इसके अलावा राजघाट से दिल्ली गेट जाने वालों को सीधे रिंग रोड पर भेजा। जाम से पूर्वी दिल्ली, नोएडा से नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। वह जाम से जूझकर किसी तरह स्टेशन पहुंचे।

 

 

Check Also

स्‍पाइसजेट ने बकाया जीएसटी और कर्मचारियों की सेलरी का किया भुगतान

नई दिल्ली । कर्ज में डूबी सस्‍ती विमानन सर्विस प्रदाता कंपनी स्‍पाइसजेट ने अपना माल …