बच्चों की साइकिल टकराने से शुरू हुए झगड़े में हत्या…

द ब्लाट न्यूज़ । जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार देररात बच्चों के बीच साइकिल टकराने पर हुए मामूली विवाद में एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गुरुवार देर रात ई ब्लॉक में दो बच्चों की साइकिल भिड़ने को लेकर विवाद हो गया। एक बच्चे की तरफ से उसके पिता मोहम्मद रुसक, चाचा मोहम्मद रुतज एवं तीन चार लोग थे। वहीं दूसरी तरफ बच्चे की मां शाहिदा खातून, मौसी शबनम, मामा अब्दुल वाहिद एवं अब्दुल मुताल्फिक थे। रुसक के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमलाकर दिया। इस घटना में सभी घायलों को बीजेआरएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां 31 वर्षीय अब्दुल मुताल्फिक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शाहिदा खातून, शबनम और वाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही इंस्पेक्टर वरुण दलाल और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार की टीम ने फरार मोहम्मद रुसक को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

 

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …