फिल्ममेकर-एक्टर कमल हासन अपने फैंस को खुश करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. उनका वायरल हो रहा एक वीडियो इसका सबूत है. कमल हासन के फैन साकेत को हाल ही में टर्मिनल ब्रेन कैंसर का पता चला. वह पिछले कुछ वक्त से स्टेज 3 ब्रेन कैंसर से लड़ रहे हैं और उन्होंने कमल हासन से किसी भी तरह से बात करने की इच्छा जताई थी. 
कमल हासन को जब इसका पता चला तो वह अपने डाई हार्ड फैन साकेत से वीडियो कॉल के जरिए मिले और उनसे बात कर उन्हें खुशिया दीं. साकेत और उनके परिवार ने कामल हासन से वीडियो कॉल के जरिए बात की. इसके बाद इन की बात की वीडियो क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में कमल हासन को साकेत और उनके परिवार से बात करते हुए देखा जा सकता है. साकेत और उनका परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है.
यहां देखिए रमेश बाला का ट्वीट-
Mr. Kamal Haasan connected via zoom call to surprise his fan Mr. Saketh who has been diagnosed with terminal brain cancer (stage 3).
He interacted with him and his family for more than 10 minutes and gave him words of encouragement to help him fight his illness. pic.twitter.com/NdVztr0qKj
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 23, 2021
कमल हासन और डाई हार्ड फैन की बात
रमेश बाला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”कमल हासन सर ने अपने फैंस साकेत को सरप्राइज दिया. साकेत हो हाल ही में उनके टर्मिनल ब्रेन कैंसर का पता चला है. यहां लेजेंड एक्टर और उनका डाई हार्ट फैन बात कर रहे हैं.”
कमल हासन ने फील कराया गुड
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर कौशिक एल एम ने लिखा,”मार्मिक दृश्य! सकारात्मकता का एक पूरा भार जब कमल हासन सर ने अपने फैंस से बात की, जो ब्रेन कैंसर से जूझ रहा है. उलगनायगन का एक अच्छा व्यवहार जिसने श्री साकेत को बहुत खास महसूस कराया.”
The Blat Hindi News & Information Website