सुल्तानपुर:- सीडीओ अतुल वत्स द्वारा लघु सिंचाई विभाग के आकस्मिक निरीक्षण में विभाग की पोल खुल गई। इस दौरान विभाग में न ही अधिशाषी अभियंता मौजूद मिले न ही कई कर्मचारी। हाल ये रहा कि अधिशाषी अभियंता के शौचालय , कमरे और परिसर में गंदगी का अंबार देखने को मिला। इतना ही नही विभाग के कर्मचारी को भी योजनाओ की कोई खास जानकारी नही थी। लिहाजा सीडीओ से स्पष्टिकरण के साथ साथ अधिकारियों को नोटिस देकर सवाल जवाब तलब किया है। बताते चले कि नगर के अमहट में लघु सिचाई विभाग का कार्यालय है। लोगों की शिकायत पर आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां न ही अधिशाषी अभियंता राजीव मिश्रा मौजूद मिले, न ही कोई अन्य कर्मचारी। कुल मिलाकर 8 में से केवल 4 कर्मचारियो में वहां निरीक्षण किया गया। पूछतांछ के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी भी सीडीओ के सवाल का सही जवाब न दे सके। इसके अलावा पत्रावलियों में भी घोर अनियमिता देखने को मिली। इतना ही नही अधिशाषी अभियंता के शौचालय, कार्यालय के कमरे और परिसर में गंदगी देख सीडीओ अतुल वत्स का पारा गर्म हो उठा। इतना ही नही विभागीय योजनाओ में भी घोर लापरवाही देखने को मिली। फिलहाल सभी बिन्दुओ मे जॉच करने के बाद लापरवाही और अनियमितता को देखते हुये उन्होंने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
रिपोर्ट:- राज कुमार शर्मा