द ब्लाट न्यूज़ । इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है।
छेत्री ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिये दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गये हैं।
यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है।
टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई।’’
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 वर्षीय छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये 117 गोल किये हैं।
The Blat Hindi News & Information Website