द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में दस अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में सलमान खान का डबल रोल होगा।’नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान 10 हसीनाओं के साथ रोमांस करने वाले हैं। नो एंट्री में एंट्री में कृति सेनॉन, दिशा पटानी, पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, मौनी रॉय, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज जैसी 9 हसीनाओं का नाम इस फिल्म के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि अब तक किसका नाम फाइनल हुआ है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
The Blat Hindi News & Information Website