द ब्लाट न्यूज़ । साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीके से महिला सहित तीन लोगों के खाते से 77,500 रुपये निकाल लिए। एक युवक के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर जालसाजी की गई। इस संबंध में पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है।
थाना फेज-1 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले ललन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि ठगों ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो ठगी का पता चला। इसी तरह ठगों ने सर्फाबाद गांव में रहने वाले सोनू नाम के युवक के खाते से 12,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने सेक्टर-113 थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठगों ने थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ही सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाली सुरभि मदान से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने ओएलएस पर सामान बेचने का विज्ञापन दिया था। साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें ऑनलाइन भुगतान करने के नाम पर एक लिंक भेजा। जैसे उन्होंने लिंक को क्लिक किया उनके खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने सभी मामलों में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
The Blat Hindi News & Information Website