निकम्मा का गाना तेरे बिन क्या रिलीज…

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की अपकमिंग फिल्म निकम्मा के निर्माताओं ने गुरुवार को तेरे बिन क्या गाना रिलीज किया। तेरे बिन क्या गाने को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया। इस गाने में राजस्थानी लोक सिंगर मामे खान और फिल्म की लीज एक्ट्रेस शर्ली ने अपनी आवाज दी है। वहीं कुमार ने गाने के खूबसूरत बोल लिखे हैं।

गाने के बारे में बात करते हुए, शर्ली ने कहा, यह गाना जो हमने रिलीज किया है, वह मेरे लिए बेहद खास है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि मैंने इसे अपने बॉलीवुड डेब्यू में गाया है। फैमिली एंटरटेनर फिल्म में एक्टिंग करना मेरा बचपन का सपना था और निकम्मा मेरे लिए वह ड्रीम प्रोजेक्ट है। मामे खान सर, गौरव दासगुप्ता सर और कुमार सर जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ सहयोग करने का यह एक शानदार मौका रहा है। शर्ली, जो यूट्यूबर और डिजिटल स्टार है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो मस्का से एक्टिंग की शुरूआत की थी। निकम्मा उनकी बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। इस फिल्म में वह अभिमन्यु के साथ नजर आएंगी।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …