पेरोल पर रिहा हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम, रोहतक जेल से UP के पहुंचे बागपत

Gurmeet Singh Ram Rahim Parolle: डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम पेरोल पर रिहा हो गया है. वह रोहतक जेल से उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचा है. राम रहीम को शुक्रवार सुबह 6:30 बजे रोहतक जेल से कड़ी सुरक्षा में बागपत ले जाया गया. हनीप्रीत और चरणजीत रोहतक जेल से राम रहीम को लेकर साथ गए.

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …