सिंगापुर के भारतीय मूल के वरिष्ठ कन्नान का निधन…

द ब्लाट न्यूज़ । सिंगापुर में भारतीय मूल के वरिष्ठ अभियोजक जी कन्नन का थाईलैंड के फुकेट द्वीप पर निधन हो गया। 52 वर्षीय अभियोजक वहां छुट्टी मनाने गए थे।

उप लोक अभियोजक कन्नन का मंगलवार को निधन हुआ। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा कि परिवार ने दुख की इस घड़ी में निजता का आग्रह किया है।

कन्नन वरिष्ठ सरकारी वकील भी थे। वह अटॉर्नी जनरल्स चैंबर्स (एजीसी) में अपराध विभाग के वरिष्ठ निदेशक भी थे।

वर्ष 2018 में उन्हें राष्ट्रीय दिवस पुरस्कार के तौर पर ‘ लॉन्ग सर्विस मेडल’ भी दिया गया था।

विधि जगत से जुड़े लोग उनके निधन से हैरान हैं और उन्होंने कन्नन की प्रशंसा की है।

अपराध के मामले लड़ने वाले शशि नाथन ने कहा, “ यह न सिर्फ एजीसी का नुकसान है बल्कि यह ‘क्रिमिनिल बार’ के लिए भी क्षति है, क्योंकि कन्नन के साथ काम करन वाले उनका बहुत सम्मान करते हैं।”

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, 28 यात्रियों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने …