इस्लामाबाद, आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान में महंगाई लगातार सिर उठा रही है। इसी बीच पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर इजाफा कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा केरोसिन के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि बीते 20 दिनों में तीसरी बार ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है।
Petrol-Diesel Price in Pakistan- पेट्रोल 24 रुपये, डीजल 59 रुपये महंगा
20 दिन में तीसरी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 20 दिनों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पाकिस्तान में अभी पेट्रोल 209.86 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा था। 27 मई से पहले पेट्रोल की कीमत 149.86 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, 26 मई को डीजल की कीमत 144.15 रुपये प्रति लीटर थी। 20 दिन में डीजल की कीमतों में करीब 83 फीसद का इजाफा हो चुका है।
211 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ केरोसिन
इसके साथ ही केरोसिन की कीमतों में भी 29.49 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। केरोसिन का ताजा रेट 211.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 26 मई के बाद से अब तक केरोसिन 73 फीसद महंगा हो चुका है।