द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता को पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट डालने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा की जिला समिति की कार्यकारी समिति की सदस्य अनीशा सिन्हा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से) और 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नेता का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, पैगंबर मोहम्मद पर शर्मा की कथित भड़काऊ टिप्पणियों के बाद रांची में हुई व्यापक हिंसा के बाद से यह जिला अलर्ट पर है।
पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी गयी है।
भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष बिजय महतो ने सिन्हा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह थाने में अपनी ‘गलती’ के लिए पहले ही माफी मांग चुकी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस निशाना बना रही है।
The Blat Hindi News & Information Website