इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों माउंट और चिलवेल को पृथकवास पर रहना होगा

लंदन। इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी मेसन माउंट और बेन चिलवेल को यूरोपीय चैंपियनशिप में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रतिद्वंद्वी के संपर्क के बाद सोमवार तक पृथकवास पर रहना होगा।

ये दोनों खिलाड़ी मंगलवार को ग्रुप चरण के आखिरी मैच के लिए चयन उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड की टीम अगर वेम्बली स्टेडियम में चेक गणराज्य को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष पर रहती है तो वे अंतिम 16 मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

इंग्लैंड की टीम अगर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहती है तो उसे अंतिम 16 का मुकाबला सोमवार को खेलना होगा जिसमें ये दोनों खिलाड़ी भाग नहीं ले पायेंगे।

ये दोनों खिलाड़ी शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मिडफील्डर बिली गिल्मर के संपर्क में आये थे और मैच के बाद गिल्मर को जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …