लंदन। ब्रिटेन 19 जुलाई को कोविड-19 लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने की ओर बढ़ रहा है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत और अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़े बहुत कम हो गये हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘हम 19 जुलाई को लॉकडाउन हटाने की ओर बढ़ रहे हैं और हम सतर्कता बरतेंगे, हम मुख्य रूप से अगले हफ्ते की शुरूआत में आंकड़ों पर गौर करेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते के आंकड़े बहुत ही उत्साहजनक हैं। मृतक संख्या बहुत कम हो गई है। ’’
गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को संकेत दिया था कि 19 जुलाई के लिए चीजें सकारात्मक लग रही हैं।
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,633 नये मामले सामने आए हैं, जबकि और पांच लोगों की मौत हो गई।
The Blat Hindi News & Information Website