कमजोर मांग से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली । हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को बिनौलातेल खली की कीमत 23 रुपये की गिरावट के साथ 2,900 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,900 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 76,840 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …