ड्रगस का सेवन करने के लिये बन गया बदमाश,पकड़ा

द ;ब्लाट न्यूज़ । पश्चिम विहार पश्चिम पुलिस ने पब्लिक की सहायता से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी के रहने वाले किशन के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से चाकू और चोरी की स्कूटी जब्त की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाहरी जिले में स्नैचिंग/डकैती की बड़े पैमाने पर घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरप्राईज चैकिंग और सादे कपड़ों में चैकिंग की जा रही है। कांस्टेबल महेश जब इलाके में गश्त कर रहे थे। रात साढ़े नौ बजे मीरा बाग रेड लाइट, निलोठी रोड के पास लाल रंग की स्कूटी पर एक संदिग्ध लडक़े को देखा जो लंबे समय से इलाके में घूम रहा था और वह पैदल चलने वालों को ऐसे देख रहा था जैसे वह उनसे छीनना चाहता हो।

कुछ समय बाद जब आरोपी को रोकने की कोशिश की। आरोपी ने मौके पर से भागने की कोशिश की। आरोपी को पकडऩे के लिये कांस्टेबल ने चोर चोर चिल्लाकर उसका पीछा किया। जिसका साथ पब्लिक ने भी दिया। आरोपी को पकडक़र पब्लिक ने उसको बुरी तरह से पीटा। जिसको काफी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया। जब्त स्कूटी निहाल विहार से चोरी की थी।

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है और उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसके पिता की मृत्यु पांच महीने पहले हो गई थी, उसके बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। अपनी नशीली दवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने छोटी-छोटी चीजें चुराना शुरू कर दिया। लेकिन वह उसके लिए पर्याप्त नहीं था इसलिए उसने निहाल विहार के इलाके से एक स्कूटी चुरा ली और उस स्कूटी पर स्नैचिंग करने की योजना बनाई। उन्होंने आगे बाहरी जिले के क्षेत्र में कई स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया। उसने सुल्तानपुरी इलाके से पांच सौ रुपये में चाकू किसी अंजान युवक से खरीदा था।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …