इलाके में रेकी कर दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाला पकड़ा

द ब्लाट न्यूज़ । अमन विहार पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जे जे कॉलोनी मादीपुर के रहने वाले नीरज उर्फ डिंपल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की हैं। आरोपी चोरी की बाइक को कहां और किसको बेचा करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते वीरवार अमन विहार पुलिस स्ट्रीट क्रॉइम पर लगाम लगाने के लिये इलाके में गश्त पर थी। एएसआई जसविंदर जून और कांस्टेबल विकास इलाके में गश्त कर संदिगधों पर नजर रखे हुए थे। जिन्होंने मोटरसाइकिल पर सुल्तानपुरी की ओर से एक संदिग्ध को आते देखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल वापस कर दी और मौके से भागने की कोशिश की,जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया। जब्त बाइक चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर दो ओर बाइक जब्त की। आरोपी पहले पांच वारदातों में शामिल रहा है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …