द ब्लाट न्यूज़ । बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने एक शातिर भगौड़ा घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सुमित शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि वह फरारी के समय कहां कहां अपना ठिकाना बनाकर रहा था। उसकी किस किसने मदद की थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित पश्चिम विहार इलाके का रहने वाला है। उसे एक मामले में तीस हजारी कोर्ट से भगौड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कौशिक और अजय ने आरोपित को एक पुख्ता सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया है। जब वह इलाके में आया था।