भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा की कार से चोरों ने उड़ाई नकदी

द ब्लाट न्यूज़ । रोहिणी जिले के नॉर्थ रोहिणी इलाके में भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा की ऑडी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, नकदी और दस्तावेजों की चोरी होने का मामला सामने आया है। सड़क किनारे पार्क कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अभिषेक वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, अभिषेक वर्मा परिवार के साथ मॉडल टाउन इलाके में रहते है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी सोनाली वर्मा ऑडी कार से ऑफिस से घर आ रही थी। इस दौरान उनकी पत्नी खरीदारी के लिए अपनी कार रोहिणी सेक्टर-7 के पास खड़ी की। शॉपिंग करने के बाद वह वापस लौटीं। उन्होंने कार का शीशा टूटा हुआ पाया और कार के अंदर रखा लैपटॉप का बैग चोरी था। उस बैग में लैपटॉप के अलावा 1.35 लाख रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। पत्नी के द्वारा घटना के बारे में बताए जाने के बाद अभिषेक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सीसीटीवी में करीब छह सात लोगों को एक ई-रिक्शा से उतरते देखा गया। इन आरोपितों ने तीरंदाज की कार की खिड़की का शीशा तोड़ने के बाद बैग चुराकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक घटना करीब साढ़े सात बजे शाम की है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है।

 

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …