भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये डंकली इंग्लैंड टीम में

ब्रिस्टल । हरफनमौला सोफिया डंकली को भारत के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है ।

तीन मैचों की श्रृंखला रविवार को यहां शुरू होगी ।

सात साल में पहली बार टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराया था । डंकली ने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह 15 टी20 मैच खेल चुकी है लेकिन अभी तक वनडे में पदार्पण नहीं किया ।

इंग्लैंड टीम :

हीथर नाइट ( कप्तान ), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, टैश फरांट , सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल ।

Check Also

AIFF ने लिया बड़ा फैसला, दो विवादित धाराओं को छोड़कर अपनया सु्प्रीम कोर्ट का संविधान

दो विवादास्पद अनुच्छेदों को छोड़ कर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने सुप्रीम कोर्ट के संविधान …