मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुंह पर लगी चोट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मंत्री के मुंह पर चोट के निशान हैं। इस मुद्दे को लेकर जब शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जैन से वह सीधे तौर पर संपर्क में नहीं हैं। जैन अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। इस लिए वह इस मुद्दे पर वह कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कल अस्पताल जे जाया गया था। वहीं आप नेता संजय सिंह ने सत्येन्द्र जैन की चोट वाली वायरल फोटो को ट्वीट कर लिखा कि यह वही शख्स है जिसने देश को मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया। पांच फ्लाईओवर के निर्माण में दिल्ली की जनता का 300 करोड़ रु बचाया। उस व्यक्ति को मोदी सरकार की ईडी परेशान कर रही है। उल्लेखनीय है कि जैन को 30 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह 13 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

 

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …