द ब्लाट न्यूज़ । डॉ. किरण बेदी द्वारा लिखित ‘फीयरलेस गवर्नेंस’ पुस्तक का हिंदी संस्करण “निर्भीक प्रशासन” का लोकार्पण आज स्मिता प्रकाश के द्वारा हुआ। जन आकाक्षाओं के प्रति जनादेह, न्याय संगत, प्रसाशन का व्यवहारिक पक्ष इस पुस्तक से सामने आता है। इस अवसर पर डॉ. बेदी ने कहा, “यह बेहद ख़ुशी की बात है कि पुस्तक में सूचीबद्ध कई उपायों का प्रयोग दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल और निर्देशन अधिकारी जमीनी स्तर पर रोजाना कर रहे हैं। सुशासन आम लोगों के सहयोग के बिना नहीं किया सकता।”
पुस्तक की लेखिका और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी ने अपनी पुस्तक में उन अच्छी प्रथाओं का एक उदाहरणात्मक विवरण दिया हैं जिनका उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में पालन किया। डायमंड बुक्स “निर्भीक प्रशासन” पुस्तक के प्रकाशक हैं। इसके अलावा विदेशी सहित कई अन्य भारतीय भाषाओं में किताब को लिखने का काम जारी है। किताबों की रॉयल्टी इंडिया विजन और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन को दान की गई है। इंटीरियर बिल्डिंग उत्पादों के निर्माता ब्रांड एलस्टोन की ओर से सभी मेहमानों को “निर्भीक प्रसाशन” की मानार्थ प्रति भेंट की।
The Blat Hindi News & Information Website