द ब्लाट न्यूज़ । एनसीआर के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, कुरुक्षेत्र और पलवल रेलवे स्टेशन पर सात लिफ्ट और चार एस्केलेटर लगाने की योजना है। इनमें से तीन स्टेशन पर काम शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इन सभी जगहों पर मार्च 2023 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इनसे करीब दो लाख यात्रियों को रेलवे परिसर में आवाजाही में आसानी होगी।
उत्तर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एक लिफ्ट व एक एस्केलेटर लगाई जाएंगी। इसके अलावा रेलवे परिसर में अजमेरी गेट की तरफ दो एस्केलेटर लगेंगी। वहीं, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एक लिफ्ट और एक एस्केलेटर लगाई जाएगी। एनसीआर के कुरुक्षेत्र स्टेशन पर दो लिफ्ट और पलवल पर तीन लिफ्ट लगाए जाने की योजना है। पलवल पर जल्द काम शुरू होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सहूलियत और रेलवे में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में इजाफा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दि
The Blat Hindi News & Information Website