पीएनबी के चीफ मैनेजर की चेन झपटी

द ब्लाट न्यूज़ । द्वारका साउथ में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर के साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर द्वारका साउथ थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 48 वर्षीय मनीष जैन परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-10 में रहते हैं और घर के पास ही मौजूद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बतौर चीफ मैनेजर कार्यरत हैं। आठ जून की सुबह वह घर के पास पार्क में सैर करने के लिए गए थे। सैर के बाद पार्क के बाहर वह जूस खरीद रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनकी चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …