युवक को अगवा कर एक लाख की फिरौती मांगी

द ब्लाट न्यूज़ । एक युवक को फेसबुक पर अनजान युवती से दोस्ती महंगी पड़ी। युवती ने उसे मिलने के लिए न्यू उस्मानपुर बुलाया और एक कमरे में साथियों के साथ उसकी पिटाई कर उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसके भाई से एक लाख की फिरौती मांगी। भाई पुलिस को लेकर पहुंचा तो आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में गुरुवार को केस दर्ज किया है।

पीड़ित 23 वर्षीय इशांत मिश्रा जगजीत नगर में रहता है और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्सरे टेक्नीशियन का काम करता है। इशांत के अनुसार, चार दिन पहले ही फेसबुक पर दीपाली नाम की युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। बुधवार को दीपाली ने फोन कर न्यू उस्मानपुर में मिलने के लिए बुलाया। रात 8:30 बजे वह वहां पहुंचा तो दीपाली उसे अपनी सहेली चांदनी के घर लेकर गई। चांदनी ने दोनों को एक कमरे में बैठा दिया और खाने-पीने का सामान लेकर आने की बात कहकर चली गई। तभी तीन-चार युवक कमरे में घुसे और बोले कि तुम लोग यहां गलत काम कर रहे हो। यह कहते हुए उन्होंने इशांत की पिटाई कर दी और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने इशांत के मोबाइल से उसके भाई निशांत को व्हाट्सएप कॉल कर एक लाख रुपये लेकर खजूरी चौक आने को कहा। निशांत पुलिस के साथ खजूरी चौक पहुंचा तो आरोपी उसके सामने नहीं आए और वापस कमरे पर जाकर इशांत को घर से बाहर निकालकर अंधेरी गली में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने अगले दिन गुरुवार को न्यू उस्मानपुर थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

Check Also

मन की बात : संविधान हमारा पथ प्रदर्शक- प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की …