युवती से दोस्ती को लेकर झगड़े में दो को लहूलुहान किया

द ब्लाट न्यूज़ । न्यू उस्मानपुर में युवती से दोस्ती को लेकर युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट के दो युवकों पर कटर से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घायल 21 वर्षीय नीरज और 25 वर्षीय रोशन को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

घायल नीरज जगजीत नगर में रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। नीरज के अनुसार, रात 9:30 बजे वह दोस्त रोशन, संदीप, विशाल उर्फ वीर और अफताब के साथ न्यू उस्मानपुर गांव के पास टहलने गया था। गांव के बाहर वे सड़क किनारे खड़े थे। तभी सोनू उर्फ किशन और उसका भाई मोनू उर्फ नवीन तीन-चार अन्य युवकों के साथ पहुंचे और उन लोगों से वहां से जाने के लिए कहा। सोनू, रोशन और अफताब से कहने लगा कि तुम लोग मेरी दोस्त से मोबाइल नंबर लेने के लिए परेशान हो और उसे तंग कर रहे हो। इस पर फिर कहासुनी होने लगी और दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान सोनू ने जेब से कटर निकालकर रोशन के पेट और चेहरे पर मार दिया। नीरज उसे बचाने लगा तो सोनू ने उसकी गर्दन और सिर समेत अन्य जगह पर कटर से वार कर दिया। दोनों खून से लथपथ होकर गिर गए तो आरोपी फरार हो गए।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …