11 से 17 अगस्त के बीच देशभर में हर घर पर तिरंगा फहराने की योजनायूजीसी सचिव ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कालेजों प्रचार्यो को पत्र लिखा
द ब्लाट न्यूज़ । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों से आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा है। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में 11 से 17 अगस्त के बीच देशभर में हर घर पर तिरंगा फहराने की योजना है।
इस विषय पर यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कालेजों के प्रचार्यो को पत्र लिखा है। उनसे नुक्कड़ नाटकों, निबंध, गायन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करके जागरूकता फैलाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि भारत का राष्ट्र ध्वज देश के गौरव एवं मूल्यों का प्रतीक है। राष्ट्रीय उच्च स्तरीय समिति (एनआईसी) ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
पत्र में कहा गया कि वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट हरघरतिरंगा डाट कॉम पर राष्ट्र ध्वज खरीदे या उपहार स्वरूप भेंट किये जा सकते हैं । इसमें भारत की ध्वज संहिता 2022 की बातों का पालन करना अनिवार्य बताया गया है, जिसमें इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई है। जैन ने अपने पत्र में कहा कि इस अभियान में हिस्सा लेने संबंधी वीडियो ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर जारी किए जा सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website