साउथम्पटन । भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन गलत जर्सी पहने उतरे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर इसे बदला। 27 वर्षीय बुमराह जिन्होंने पांचवें दिन बिना विकेट लिए 57 रन लुटाए, वह टीम इंडिया की रेगुलर टेस्ट जर्सी पहने नजर आए जिसमें मुख्य प्रायोजक का नाम सेंटर में प्रिट था। बुमराह ने गलत जर्सी पहने पहली ओवर फेंकी जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर इसे बदला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमनुसार जर्सी में देश का नाम सेंटर पर जबकि प्रायोजक का नाम स्लीव पर होना चाहिए। पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर सिमटी और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और उसे 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है।
Check Also
मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला
मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …