राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

द ब्लाट न्यूज़ सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार के मामले पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की वजह से राजस्थान हाई कोर्ट ने भी दखल देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।

आज जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि रजिस्ट्री ने चीफ जस्टिस को इसकी सूचना दी है लेकिन चीफ जस्टिस से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। अगर चीफ जस्टिस सहमत होते हैं तो सुनवाई होगी। बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के वोटों को सील कवर में रखने और गिनती में शामिल ना करने की याचिका दाखिल की गई है। 9 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को चीफ जस्टिस या रजिस्ट्रार के सामने मेंशन करने को कहा था।

वकील हेमंत नाहटा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि बीएसपी के छह विधायकों को अवैध तरीके से कांग्रेस का सदस्य बताया जा रहा है। राजस्थान हाई कोर्ट इस याचिका को खारिज कर चुका है। हाई कोर्ट ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दलबदल का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए इस मामले में दखल नहीं दे सकते। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।

 

 

Check Also

दक्षिण कोरिया में रनवे से फिसला विमान, 28 यात्रियों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान में आग लगने …