महेश बाबू के भांजे अशोक की डेब्‍यू फिल्‍म का टीजर रिलीज

मुंबई । साउथ इंडियन फिल्‍मों की दुनिया में एक और स्‍टारकिड अशोक गल्‍ला की एंट्री हो रही है। सुपरस्‍टार महेश बाबू के भांजे अशोक की पहली फिल्‍म ‘हीरो’ का टीजर लॉन्‍च हो गया है। महेश बाबू ने ही बुधवार को यह टीजर लॉन्‍च किया है। ‘हीरो’ को श्रीराम आदित्‍य डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जबकि मां अशोक की मां पद्मावति गल्‍ला इसे प्रड्यूस कर रही हैं।

अशोक गल्‍ला, महेश बाबू की बहन पद्मावति गल्‍ला और राजनेता बहनोई जयदेव गल्‍ला के बेटे हैं। महेश बाबू ने फिल्म ‘हीरो’ का टीजर और पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अशोक गल्ला, तुम्‍हारी पहली फिल्म का टीजर लॉन्‍च करते हुए बहुत खुश हूं। यह बहुत दिलचस्प लग रहा है। ‘हीरो’ की यात्रा यहां से शुरू होती है। श्रीराम आदित्य (फिल्म के निर्देशक) और टीम को शुभकामनाएं।’

दूसरी ओर, महेश बाबू की पत्‍नी और बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने भी अशोक गल्ला का उत्‍साह बढ़ाया है। वह लिखती हैं, ‘आपके डेब्यू पर शुभकामनाएं। ‘हीरो’ का टीजर वाकई में आशा जगाने वाला है। फिल्म की रिलीज के लिए एक्‍साइटेड हूं। टीम को शुभकामनाएं।’

‘हीरो’ में अशोक गल्‍ला के अपॉजिट निधि अग्रवाल को कास्‍ट किया गया है। टीजर वीडियो की शुरुआत एक रेगिस्तान में चलती ट्रेन नजर आती है। इसमें अशोक गल्‍ला एक घोड़े पर सवार काउबॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं। जबकि इसके अगले ही सीन में वह एक जोकर के कपड़ों में नजर आते हैं। वह आईने में खुद को देखते हैं और कहते हैं, ‘इतना सीरियस क्यों हो?’

महेश बाबू खुद भी तेलुगू ऐक्‍टर कृष्णा के बेटे हैं। उन्‍होंने 1989 की फिल्म ‘पोरटम’ में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट ऐक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी। महेश बाबू ने साल 1999 की फिल्म ‘राजा कुमारुडु’ में प्रीति जिंटा के साथ पहली बार बतौर लीड ऐक्‍टर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। इसके बाद ‘अथाडु’, ‘पोकिरी’, ‘अथिधि’, ‘स्पायडर’, ‘भारत अने नेनु’ और ‘महर्षि’ जैसी फिल्मों ने उन्‍हें सुपरस्‍टार का दर्जा दिया। महेश बाबू को पर्दे पर आख‍िरी बार फिल्‍म ‘सरिलरु नीकेवरु’ में देखा गया था। वह आगे ‘सरकारू वारी पाटा’ में नजर आने वाले हैं।

Check Also

वेब सीरिज “द फैमिली मैन” के तीसरे भाग की शूटिंग शुरू

नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी अभिनीत वेब सीरिज “द फैमिली मैन” के तीसरे भाग की शूटिंग …