चीन के हुबेई प्रांत में प्लेन क्रैश (Plane Crash in China) हुआ है। इस घटना के बाद कई घरों में आग लग गई है। बता दें कि बीते दो महीने में ये तीसरा विमान हादसा है। बताया जा रहा है कि ये विमान लाओहेकौ शहर में में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के दौरान विमान का पायलट पैराशूट से बाहर कूद गया। उसे हल्की चोटें आई हैं।
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीनी आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा कि पायलट को हल्की चोट लगी है। चीनी सोशल मीडिया पर दुर्घटना के बाद कई घरों में लगी आग के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आपातकालीन विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
चीन में मार्च के बाद तीसरा विमान हादसा
बता दें कि इस साल मार्च के बाद से चीन में विमानों से जुड़ी यह तीसरी दुर्घटना है। पिछले महीने, चीन की तिब्बत एयरलाइंस के 122 लोगों के साथ एक यात्री विमान रनवे से उतर गया था। विमान में आग लग गई थी जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
वहीं, 12 मार्च को कुनमिंग से गुआंगझोउ जा रहा बोइंग 737 विमान गुआंग्शी ज़ुआंग टेंगज़िआन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों सहित सभी 132 लोग मारे गए थे।
The Blat Hindi News & Information Website