कानपुर में हुई हिंसा को देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर मंडल के सभी जनपदों में पुलिस हाई अलर्ट 

आतंकवादी संगठनों के द्वारा माहौल खराब करने की धमकी के बाद मंडल के सभी जनपदों में पुलिस अलर्ट में है। डीआइजी शलभ माथुर ने इस संबंध में सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शासन से जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन के निर्देश जारी किए। जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। पीस कमेटी के साथ थाना स्तर पर बैठक आयोजित का शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई है। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही क्यूआरटी को गठन के लिए कहा गया है। डीआइजी ने बताया कि मंडल के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को देखते हुए सीएम योगी प्रदेश के सभी पुलिस कप्‍तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। भाजपा की पूर्व प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा के पैगंबर पर की गई अभद्र टिप्‍पणी को लेकर पिछले जुमे को कानुपर में भारी बवाल हुआ था। सीएम योगी ने बवाल के आरोपितों के साथ सख्‍ती से निपटने के निर्देश देने के साथ ही प्रदेश भर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा आतंकी संगठनों द्वारा प्रदेश में माहौल खराब करने की धमकी देने के चलते भी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …