गोविंदा ने रिलीज किया नया गाना ‘प्रेम करूं छू’…

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा ने अपना नया गाना ‘प्रेम करूं छू’ रिलीज किया है। गोविंदा अब सिंगर बन चुके हैं और एक के बाद एक गाने और म्यूजिक एल्बम रिलीज कर रहे हैं। अब वह नया गाना लेकर हाजिर हैं। गोविंदा ने ‘प्रेम करूं छू’ गाना रिलीज किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।इस गाने को गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। ‘प्रेम करूं छू’ गाने में गोविंदा के ऑपोजिट जूही खान हैं। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …