द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री म़ृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। मृणाल ठाकुर फिल्म इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक अभिनेत्री में शुमार की जाती है। मृणाल ठाकुर ने अपने जिम वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह हार्डकोर वर्कआउट करती दिख रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, काउंटडाउन बिगेन्स। इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि मृणाल अपनी किसी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। मृणाल ठाकुर आखिरी बार शाहिद कपूर स्टारर जर्सी में नजर आईं थी। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा में उन्होंने शाहिद की पत्नी का किरदार निभाया था।