नवंबर में बिली जीन किंग कप फाइनल की मेजबानी करेगा ग्लास्गो

द ब्लाट न्यूज़ । बिली जीन किंग कप फाइनल्स स्कॉटलैंड के ग्लासगो में इस साल के आखिर में आठ से 13 नवंबर तक इंडोर हार्ड कोर्ट में खेला जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि यह प्रतियोगिता ग्लासगो में अमीरात एरिना में आयोजित की जाएगी।

मेजबान देश ब्रिटेन के अलावा आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चेक गणराज्य, इटली, कजाकिस्तान, पोलैंड, स्पेन, स्लोवाकिया, स्विटजरलैंड और अमेरिका की टीम इसमें भाग लेंगी।

इन 12 टीम को चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप का विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाएगा।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …