कांग्रेस के सेवा दल ने जारी किया पोस्टर ‘मैं बेचारा महंगाई का मारा’

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के सेवा दल के अध्यक्ष लालजी ने बुधवार को दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर महंगाई से जुड़े हुए एक पोस्टर को जारी किया। इस पोस्टर को लेकर सेवा दल के कार्यकर्ता हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे।

सेवा दल के अध्यक्ष लाल जी ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र में बैठी सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं रख पाई है और जिसका असर आम जनता पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। इसलिए कांग्रेस सेवा दल ने ‘मैं बेचारा महंगाई का मारा’ पोस्टर जारी किया है।

उन्होंने कहा कि बीते 7 वर्षों में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल डीजल से व्यापारी परेशान है। महंगाई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साढ़े चार वर्ष की सरकार भी केंद्र की तरह ही सिर्फ आंकड़ों पर चल रही है और शासन नहीं यह कुशासन दर्शाती हैं। पिछले दिनों गंगा किनारे लाशों के ढेर को देखकर जनता सच्चाई जान चुकी है।

सेवादल के पोस्टर जारी करने के बाद बताया गया कि यह पोस्टर लेकर कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और प्रदेश में एक बड़े परिवर्तन की मांग करेंगे। पोस्टर महंगाई से जुड़े मुद्दे पर जारी हुआ है।

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …