द ब्लाट न्यूज़ । भारत के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सेरिटन फर्नांडिज ने एफसी गोवा के साथ नया अनुबंध किया है जिससे वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की इस टीम के साथ 2024 की गर्मियों तक रहेंगे।
इस नए करार के साथ फर्नांडिज के सात सत्र तक एफसी गोवा के साथ रहने का रास्ता साफ हो गया है। क्लब ने 2017 में फर्नांडिज को आईएसएल खिलाड़ी ड्रॉफ्ट के सातवें दौर में अपने साथ जोड़ा था।
नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के बाद फर्नांडिज ने ‘एफसीगोवा.इन’ से कहा, ‘‘एफगोवा के साथ करार बढ़ाने की मुझे खुशी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लगभग पांच साल पहले क्लब के साथ आईएसएल में पदार्पण किया और मैंने महसूस किया है कि तब से मैंने फुटबॉलर के रूप में काफी प्रगति की है। मेरे विकास में एफसी गोवा की बहुत बड़ी भूमिका रही है और मुझे प्यार और प्रतिबद्धता के साथ टीम का हिस्सा बने रहने में खुशी होगी।’’
The Blat Hindi News & Information Website