महाराष्ट्र ओपन शतरंज : अलेक्जेंद्रोव ने सेनगुप्ता को हराया

द ब्लाट न्यूज़ । ग्रैंडमास्टर अलेक्सेज अलेक्जेंद्रोव ने दसवें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को हराकर पहले महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में ताजिकिस्तान के फारूख अमोनातोव के साथ संयुक्त बढत हासिल कर ली।

अलेक्जेंद्रोव ने सेनगुप्ता को 54 चालों में हराया। वहीं अमोनातोव ने भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण को 31 चालों में मात दी।

अलेक्जेंद्रोव और अमोनातोव के अब आठ आठ अंक हैं। कल्याण उनसे आधा अंक पीछे है।

बोरिस सावचेंको, लुका पाइशाजे, सेनगुप्ता और आदित्य मित्तल तीसरे स्थान पर हैं।

ग्रैंडमास्टर सावचेंको और पाइशाजे ने क्रमश: किरिल स्तुपाक और मिहेल निकितेंको से ड्रॉ खेला। वहीं मित्तल और एल आर श्रीहरि की बाजी ड्रॉ रही। एम आर ललित बाबू ने नीलेश साहा से ड्रॉ खेला। आखिरी दौर बुधवार को खेला जायेगा।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …