द ब्लाट न्यूज़ । ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा 2 पुलिस ने महिलाओं के भेष में गांजा बेचने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी महिलाओं के भेष में रेहड़ी पटरी, रिक्शा वाले और राह चलते लोगों को बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मंगलवार को पी 3 क्षेत्र से महिलाओं के भेष में दो गांजा तस्करों को गिफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान कमल और अतुल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ग्राम साखी पुर थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने रेहड़ी पटरी, रिक्शा वाले और राह चलते लोगों को गांजा बेचना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपी पुडिय़ों में गांजा करके बेचते हैं। आरोपी काफी समय महिलाओं के भेष में गांजा बेच रहे थे।
The Blat Hindi News & Information Website