सुकरौली(कुशीनगर)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में एक्सरे मसीन न होने के कारण मरीजो को बाहर से एक्सरे कराने के लिए ईधर उधर भटकना पड़ता था ग्राम प्रधान सुकरौली राजेश गुप्ता ने माननीय सांसद विजय दुबे से इसकी चर्चा की सांसद जी तत्काल सुनवाई करते हुए औऱ मरीजों की दिक्कत को दृष्टिगत रखते हुए स्वीकृति प्रदान कर दिया उक्त समय पर ज्ञान विक्रम सिंह ,संजीव जायसवाल, भोरिक चौहान,दिनेश शुक्ला, गणेश जायसवाल ,विद्यापति यादव,केसव सिंह,राजकुमार गुप्ता,डॉ हेमंत वर्मा, डॉ रामनारायण द्विवेदी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
प्रयागराज भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर अशोक नगर के प्रांगण …