भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच-देर तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

द ब्लाट न्यूज़ । नौ जून को फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। यह मैच रात करीब 11.30 बजे के बाद खत्म होगा। ऐसे में दर्शकों की भारी भीड़ मैच खत्म होने के बाद घर जाने के लिए स्टेडियम के नजदीक वाले स्टेशनों पर उमड़ेगी।

इसी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने स्टेडियम के साथ लगते स्टेशनों पर पर्याप्त प्रबंध किए हैं और मेट्रो सेवा की समय सारिणी में बदलाव करते हुए रात 12 बजे और कुछ एक स्टेशनों पर रात पौने एक बजे तक आखिरी ट्रेन का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी लाइनों पर 48 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे।

डीएमआरसी मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि रेड लाइन नया बस अड्डा 11:55 बजे तक मेट्रो मिलेगी। वहीं, रिठला से 12:00 किया गया है, जबकि पहले 11 बजे तक ही मेट्रो मिलती थी। इसी प्रकार समयपुर बादली से समय बदल कर 11:50 बजे कर दिया गया है, जबकि पहले 11 बजे तक ही मेट्रो मिला करती थी। ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी से आखिरी मेट्रो 11:25 बजे मिलेगी। वैशाली से 11:30 और द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा के लिए 11:10 और वैशाली के लिए 11:20 बजे तक मिलेगी।

इसी प्रकार होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से लेकर इंद्रलोक व कीर्तिनगर के लिए भी मेट्रो समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस लाइन नंबर पांच पर नौ अतिरित फेरे लगेंगे। पहले कीर्ति नगर से आखिरी ट्रेन 11 बजे की थी। मगर नौ जून को कीर्ति नगर से 12:30 बजे तक आखिरी ट्रेन मिलेगी। इसके अलावा इंद्रलोक से आखिरी ट्रेन 11 बजे की बजाय रात 12.20 बजे तक मिलेगी।

ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक के लिए 10:40 पर की बजाए 11:30 तक और कीर्ति नगर के लिए 10.46 की बजाय 11:35 बजे तक आखिरी ट्रेन मिलेगी। ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से अप लाइन पर इंद्रलोक व कीर्ति नगर के लिए चार अतिरिक्त फेरे लगेंगे।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …