गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, हासिम बाबा के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, हासिम बाबा और गोगी गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश भलस्वा डेयरी इलाके में एक बदमाश को हथियार सप्लाई करने आए थे। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने किन बदमाशों को अब तक हथियारों सप्लाई कर चुके हैं और इस गैंग का कोई बदमाश सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल तो नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुरादनगर गाजियाबाद निवासी जीशान और इरशाद के रूप में हुई है। सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, हासिम बाबा और गोगी गैंग को हथियार देेने वाला जीशान अपने साथी के साथ भलस्वा डेयरी इलाके में आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर इलाके के झंडा चौक पर घेराबंदी कर दी।

रात करीब 1.40 बजे पुलिस ने एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को बुराड़ी की तरफ से आते देखा। सामने आने पर पुलिसकर्मी ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिसकर्मियों को देखकर स्कूटी चला रहा बदमाश तुरंत यूटर्न कर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उनकी स्कूटी गिर गई और पुलिस कर्मियों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान जीशान के कब्जे दो पिस्टल और पांच कारतूस, जबकि इरशाद के कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह इलाके में रहने वाले एक बदमाश को हथियार सप्लाई करने आया था। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक किन किन बदमाशों को हथियार सप्लाई कर चुका है। पुलिस इस मामले में अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ और बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …